उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
रसड़ा बलिया:---थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा गौ-तस्करी से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद पिकप वाहन में लदे 15 राशि गोवंश (गाय/साड़), 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस एवं 01 अदद प्लास्टिक की बोरी से रस्सी बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 14.07.2025 को उ0नि0 शिवमूर्ति यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर सरायभारती से अभियुक्तगण *1. संदीप यादव पुत्र परमानंद यादव निवासी ग्राम सरायभारती रामबारी थाना रसड़ा जनपद बलिया, 2. अमरनाथ कुशवाहा पुत्र श्री मनोहर कुशवाहा निवासी सिधौत थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर* को समय करीब 03.35 बजे को हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिकप वाहन में लदे 15 राशि गोवंश (12 राशि गाय व 03 राशि साड़) को बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त तलाशी से अभियुक्त संदीप यादव के पास से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । इस घटना में संलिप्त 02 अन्य अभियुक्त 1. परमानन्द यादव पुत्र स्व0 वंशी यादव, 2. मुलायम यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासीगण ग्राम सराय भारती डाडेपर थाना रसड़ा जनपद बलिया* अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रसड़ा जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 267/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मौके से गिरफ्तार अभियुक्तगण संदीप यादव व अमरनाथ कुशवाहा उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा बरामद पिकप वाहन को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 207 MV Act में कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 267/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1. 15 राशि गोवंश (12 राशि गाय व 03 राशि साड़)
2. 01 अदद पिकप, वाहन सं0 UP 61 AT 1429
3. 01 अदद नाजायज तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस
4. एक प्लाटिक की बोरी में रस्सी बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -
1. संदीप यादव पुत्र परमानंद यादव निवासी ग्राम सरायभारती रामबारी थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
2. अमरनाथ कुशवाहा पुत्र श्री मनोहर कुशवाहा निवासी सिधौत थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री शिवमूर्ति तिवारी थाना उ0नि0 रामलखन यादव का0 वीरेन्द्र पटेल का0 रावेन्द्र सिंह का0 धीरेन्द्र कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया