उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
नरही बलिया:---थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 अदद पिकअप वाहन में 09 राशि गोवंश बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर के निर्देशन में एवं प्र0नि0 नदीम अहमद फरीदी थाना नरही के नेतृत्व में मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.07.2025 को थाना नरही पुलिस टीम के उ0नि0 श्याम प्रकाश मिश्र मय हमराह उ0नि0 धर्मदेव चौहान के मय वाहन देखभाल क्षेत्र चेकिंग रात्रि गश्त संदिग्ध व्यक्ति/वाहन पेडिंग विवेचना तलाश वारण्टी में थाना स्थानीय से रवाना होकर में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना मिली की एक टाटा योद्धा पिकअप सफेद कलर की गोवंश लादकर बिहार जाने के फिराक में है, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है, मुखबिर खास की बात पर विश्वास कर भरौली तिराहे पर पहुंच कर बैरिकेटिंग लगाकर उपरोक्त वाहन का इन्तजार करने लगे कुछ देर मे एक सफेद पिकअप वाहन अमाव के तरफ से आती दिखाई दी, नरही पुलिस टीम द्वारा पिकअप को रोकने का प्रयास किए किन्तु पिकअप तेजी से निकालते हुए भरौली से गाजीपुर रोड पर भागने लगा तत्काल पुलिस टीम द्वारा चौकी क्षेत्र में मामूर पुलिस टीम को सूचना दी गयी, चौकी कोरण्टाडीह की टीम द्वारा वाहन को आता देखकर पिकअप चालक ने पिकअप को सरया उजियार घाट मार्ग पर मोड़ लिया किन्तु आगे घाट पर नदी का पानी आगे तक बढा हुआ देखकर और आगे भागने का कोई अन्य रास्ता न देखकर वाहन चालक पिकअप को वही पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । टाटा पिकअप वाहन को समय करीब 05:00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । पिकअप वाहन न0 UP60AT9699 चेचिस नंबर MAT464663NSA01130 का तलाशी लिया गया तो वाहन के अंदर 09 राशि गौवंश का गर्दन जिसको निर्दयता बांधा गया था को तत्काल बधे रस्सियो को काटकर मुक्त करते हुए नीचे उतारकर देखा गया तो 04 राशि गायें व 01 बछड़ा जिन्दा व 04 राशि गायें मृत अवस्था में पायी गयी । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा वाहन के विरुद्द एमवी एक्ट की व मु0अ0सं0 174/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत करते आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत अभियोग-
174/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0
बरामदगीः-
01. 09 राशि गोवंश (04 गाय जिन्दा, 4 गाय मृत व 01 बछड़ा जिन्दा)
02. 01 अदद पिकअप वाहन न0 UP60AT9699
बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री श्याम प्रकाश मिश्र उ0नि0 श्री धर्मदेव चौहान हे0का0 अर्जुन प्रजापति का0 त्रिवेन्द्र सिंह थाना नरही जनपद बलिया