उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा पर सोमवार के दिन स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। जिसको प्रधानाध्यापक माद्री सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत यह रैली दादा के छपरा, बड़ी मठिया, पोखरा सहित कई इलाकों का भ्रमण कर लोगों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्हें जागरूक किया। रैली में बच्चों द्वारा शिक्षा के महत्व एवं उसका जीवन में उपयोग से संबंधित कई आकर्षक नारे लगाए जा रहे थे। जिसमें कोई बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे आदि नारे लग रहे थे।
रैली में विद्यालय के बच्चों के अलावा प्रधानाध्यापक माद्री सिंह, इंदू भूषण मिश्रा, जूली राय, सोनी सिंह, आशीष उपाध्याय, रणजीत सिंह, बिंदु पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।