उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:राजेश कुमार पाण्डेय
अयोध्या:---अयोध्या जनपद के विकासखंड तारुन अंतर्गत ग्राम सभा चरवां में बने वशिष्ठ कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक संजीव कुमार मिश्रा एग्रीमेंट के तौर पर 30 साल के लिए सूरज उपाध्याय को दिए हैं जब से सूरज उपाध्याय विद्यालय की देखरेख कर रहे हैं तब से उनकी निगाह विद्यालय के पास में पड़े खाली जमीन पर है वह किसी भी तौर पर उक्त जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं। जिसमें प्रशासन की संलिप्तता साफ झलक रही है ।ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम के आदेशानुसार नायब तहसीलदार रामखेलावन हल्का लेखपाल सियाराम गुरु प्रसाद एवं कानूनगो मय टीम सहित मौके पर जाकर निरीक्षण किया बैनामें और नक्शे में काफी अंतर होने पर स्थाई या अस्थाई निर्माण पर रोक लगा दी थी फिर भी विपक्षी सूरज उपाध्याय कानूनगो लेखपाल सियाराम को बिना ग्रामीणों को किसी सूचना के बुलाकर अपने पैसे के बलबूते पर अवैध निर्माण करवाना चाह रहे हैं जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है कभी भी किसी भी प्रकार की अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता क्योंकि कई बार सूरज उपाध्याय असलहों सहित अपने गुर्गों के साथ आकर ग्रामीणों को धमका चुके हैं ग्रामीणों की एकता को देखकर बैंक फुट पर आ गये थे। सूरज उपाध्याय का कहना है कानूनगो लेखपाल एसडीएम डी एम कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता जो चाहूंगा वही होगा इसका जीता जागता उदाहरण लेखपाल और कानूनगो उनके एक फोन पर तत्काल मौजूद हो जाते हैं और उन्हीं के गाड़ी से सैर सपाटा भी कर रहे हैं न्याय की उम्मीद लगाए ग्रामीण हतोत्साहित दिखाई दे रहे हैं। जबकि स्कूल के नाम पर जितना बैनामा हुआ है उससे ज्यादा पर निर्माण कार्य हो चुका है जब उसके नापने की बात आती है तो कानूनगो लेखपाल बगल में झांकते नजर आते हैं। एसडीएम बीकापुर के आदेश पर 19/7/25 को ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी ।20 तारीख की सुबह फिर से विपक्षी द्वारा काम चालू किया गया जिस पर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से बात कर 112 नंबर बुलाकर तत्काल प्रभाव से काम रुकवाया। और आज ग्राम सभा चरवां की काफी जनता एसडीएम बीकापुर के दरबार में पहुंचे जहां पर एसडीएम ने नई टीम गठित कर जांच करवाने की बात कही। पर देखना है प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या लीपा पोती करके इति श्री कर देता है। क्योंकि विपक्षी सूरज उपाध्याय मनबढ़ ,भू-माफिया एवं दबंग किस्म का व्यक्ति है।।