Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    News:बीजेपी के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त के बेटे और पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह के बीच मारपीट .....



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    बलिया उत्तरप्रदेश:---उत्तरप्रदेशके जिला बलिया में हुकुमछपरा गंगा घाट पर रविवार की शाम उस समय हंगामा हो गया, जब एक पारिवारिक दाह संस्कार के मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह के समर्थकों के बीच विवाद हो गया।

      सोनबरसा निवासी श्याम सुंदर उपाध्याय की पत्नी के अंतिम संस्कार से जुड़ा था। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान घाट पर ईंट-पत्थर चलने लगे और अफरा-तफरी मच गई।

    घटना के समय घाट पर मौजूद पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विपुलेंद्र प्रताप सिंह के समर्थकों ने कथित तौर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह पर भी हमला कर दिया और मारपीट की। घटना के बाद सुरेंद्र सिंह ने अपने बेटे हजारी सिंह को फोन कर जानकारी दी।

    उसके बाद जैसे ही सांसद पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह व उनके समर्थक देवराज ब्रह्म मोड़ के पास पहुंचे, विधायक पुत्र हजारी सिंह और उनके समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच दोबारा मारपीट हुई, जिसमें सांसद पुत्र, विधायक पुत्र और उनके कई समर्थक घायल हो गए।

    डकैती से लेकर जान से मारने जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है । अभी तक बलिया पुलिस ने किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं किया है ।

    Bottom Post Ad

    Trending News