नई दिल्ली
इनपुट:सोशल मीडिया
नई दिल्ली :--- संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो आरोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट ने करीब डेढ़ साल बाद जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया।
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपी नीलम आजाद और महेश कुमावत को अब जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया है.
दरअसल, 13 दिसंबर 2023 को संसद की विजिटर गैलरी से ये दो आरोपी सदन के चैंबर में कूदे थे,
कुछ ही देर में आरोपी ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला
पलक झपकते ही उनके हाथों में मौजूद केन से पीले रंग का धुआं निकलने लगा
इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई
हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की
आनन फानन में ही संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों आरोपियों को को कब्जे में ले लिया
संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए. वे नारेबाजी करते हुए हाथ में केन लिए थे जिनमें से पीले रंग का धुआं निकल रहा था.