उत्तर प्रदेश मिर्जापुर
इनपुट:सोशल मीडिया
मिर्जापुर :-- जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरकछा से एक चिंताजनक वीडियो सामने आया है जिसमें PAC जवानों द्वारा दो बाइक सवार युवकों की सरेआम सड़क पर पिटाई करते देखा गया। बताया जा रहा है कि मामूली ओवरटेक करने के विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि PAC जवान युवकों को बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि आसपास लोग तमाशबीन बने रहे। घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस के बर्ताव पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की बर्बरता कानून की आत्मा के खिलाफ है। एक ओर जहां पुलिस पर जनता की सुरक्षा का जिम्मा होता है, वहीं इस प्रकार की घटनाएं पुलिस के प्रति विश्वास को कमजोर करती हैं।
हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जनता मांग कर रही है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।