उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
बलिया:-- जिलाधिकारी/अध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी मंगला प्रसाद सिंह के दिशा निर्देशन में 11वीं बटालियन एन डी आर एफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में टीम कमांडर इंस्पेक्टर रामयज्ञ शुक्ला व कुशल विशेषज्ञों के द्वारा इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला आपदा प्राधिकरण बलिया के संयुक्त तत्वावधान में सदर तहसील अन्तर्गत हेरिटेज स्कूल में छात्र/छात्राओं को प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के समय बचाव के तरीकों के बारे में शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में टीम द्वारा भूकंप से बचाव, आगजनी, बाढ़ से बचाव, सड़क दुघर्टना, इंप्रोवाइजड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, सी पी आर के बारे में बखूबी डेमो देकर प्रशिक्षण दिया गया। जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को आपदा के समय अपनी और दूसरों की सुरक्षा करने के तरीके सिखाए गए, इससे छात्रों में जागरूकता बढ़ेगी और वे आपदा के समय अधिक सुरक्षित रहते हुए दूसरे की भी मदद करेंगे।
विद्यालय की प्रधानाचार्य विनिता पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एन डी आर एफ टीम द्वारा हमारे विद्यालय के बच्चों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे बच्चे सीखकर खुद का भी बचाव करेंगे तथा आपदा के समय दूसरों की भी मदद कर सकेंगे। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी तथा जिला आपदा प्रबंधन बलिया को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस से कृष्णकांत पाठक, नितेश पाठक, दीपक ठाकुर, विद्यालय परिवार से अनिल कुमार यादव, विनय, अरविन्द वर्मा, शांभवी श्रीवास्तव, शान्ति प्रिया पटेल, सुनीता तिवारी, भविता पाण्डेय, विशाल कुमार, सिद्धनाथ चौबे, आदि गणमान्य उपस्थित रहे।