Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Repiest:दुष्कर्म से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश  जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर
    चितबड़ागांव बलिया:---थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चितबड़ागांव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15.07.25 को थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम के उ0नि0 श्री रामअनुज शुक्ल व हे0का0 राजेश कुमार के देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वांछित, वारण्ट निष्पादन व रोकथाम जुर्म जरायम अपराध व अपराधियो पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यावाही तलाश वांछित अभियुक्त में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 92/25 धारा 328, 376, 506 भादवि व 67 IT ACT से सम्बन्धित 01 नफर वांछित *अभियुक्त राज निषाद पुत्र रामाश्रय निषाद निवासी नगपुरा थाना चितबड़ागांव बलिया उम्र करीब 23 वर्ष* को कझारी मोड़ बहदग्राम कझारी के पास से समय करीब 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
    सम्बन्धित अभियोग-
    1. मु0अ0सं0- 92/25 धारा 328, 376, 506 भादवि व 67 IT ACT थाना चितड़ागांव बलिया ।
    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
    1. राज निषाद पुत्र रामाश्रय निषाद निवासी नगपुरा थाना चितबड़ागांव बलिया उम्र करीब 23 वर्ष 
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
    उ0नि0 श्री रामअनुज शुक्ल हे0का0 राजेश  कुमार थाना चितबड़ागांव बलिया ।


    Bottom Post Ad

    Trending News