Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Retirement:दो अपर आयुक्त के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई, कमिश्नर ने कार्यप्रणाली की प्रशंसा


    उत्तर प्रदेश गोरखपुर 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    अपर  आयुक्त न्यायिक,अपर  आयुक्त प्रशासन को दी गई विदाई।


    गोरखपुर :--मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन मंडलायुक्त सभागार में किया गया । अपर आयुक्त (न्यायिक) डॉ हरिओम शर्मा अपर आयुक्त प्रशासन कुंवर बहादुर सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर बुधवार को मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में  विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त अपर आयुक्त न्यायिक अपर  आयुक्त प्रशासन को भावनात्मक विदाई दी।
    मंडलायुक्त ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपर आयुक्त डॉ हरिओम शर्मा कुंवर बहादुर सिंह  31 वर्ष से अधिक के  निर्विवाद अपनी सेवा किया डॉ हरिओम लगभग 5 वर्षों तक अपर आयुक्त न्यायिक के पदों पर निर्विवाद अपनी सेवा दिए वही कुंवर बहादुर सिंह 16 महीने तक हमारे साथ कार्य किए जो जिम्मेदारियां हमारे द्वारा दोनों अधिकारियों को दे दी जाती थी उसे निर्विवाद कुशलता पूर्वक  संपन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते थे दोनों अधिकारी  विनम्र स्वभाव, मृदुभाषी होने साथ साथ बार से पूर्ण सामन्जस्व बनाये रखते हुए न्यायिक कार्यों को जिस खूबसूरती से निर्वहन करते रहे हैं यह हम सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होने कहा कि शासकीय दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन करना एक बड़ी चुनौती होती है परन्तु अपर आयुक्त न्यायिक और अपर आयुक्त प्रशासन ने जिस सहजता और धैर्य के साथ परिस्थितियों से सामन्जस्य स्थापित कर अपने अपने
    कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए अधिवर्षता पूर्ण किया है वह निश्चित रूप से हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अपर आयुक्त न्यायिक अपर आयुक्त प्रशासन  के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इन  अधिकारियों का शासकीय सेवा की अवधि शानदार रही है उसी प्रकार पारिवारिक जीवन में भी कामयाबी उनके कदम चूमेगी।
    श्री शर्मा 2012 बैच  के पीसीएस अधिकारी  एक अगस्त 2020 को गोरखपुर अपर आयुक्त न्यायिक का पद भार संभाला था जो चार  साल ग्यारह माह तक निर्विवाद अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपर आयुक्त न्यायिक के पद पर रहते सेवानिवृत्त हुए । 27/12/93 को फर्रुखाबाद जनपद से अपनी सेवा शुरू कर 31 वर्ष 6 माह तक ईमानदारी पूर्वक कन्नौज बिजनौर बदायूं ललितपुर बनारस चंदौली में अपनी सेवा दिया डॉक्टर शर्मा ईमानदारी की मिसाल पेश कर अपर आयुक्त न्यायिक के पद पर रहकर किया उसे वादकारियों अधिवक्ताओं तथा कर्मचारियों द्वारा सदैव याद किया जायेगा डॉक्टर शर्मा अपने न्यायालय में आए हुए हर मुकदमे का गुण दोष के आधार पर ही निस्तारण करने का कार्य किया गलत को गलत सही को सही करके दिखाया जो अपने न्यायालय में श्री शर्मा ने अपनी छाप छोड़ी है उसे याद किया जाएगा।

    श्री सिंह 2007 बैच के पीसीएस अधिकारी 16 अक्टूबर 2023 को अपर आयुक्त प्रशासन का पदभार संभाला था श्री सिंह 18 दिसंबर 1993 को हरदोई जनपद से अपना  सेवा काल शुरू किया था जो बलिया मेरठ पुनः हरदोई बागपत हापुड़ महराजगंज मुरादाबाद सहित दर्जनों जनपद में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सेवा दिया है।विदाई समारोह में अपर आयुक्त न्यायिक रामाश्रय नवागत अपर आयुक्त जय प्रकाश सुधीर कुमार राधे रिजवान मनोज कुमार विशेष अधिवक्ता राजस्व कमिश्नरी निकट नारायण सेवक पांडे मंडलायुक्त आशुलिपिकी अरविंद कुमार श्रीवास्तव नाजिर राजेश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी अधिवक्ता अपर आयुक्त न्यायिक अपर  आयुक्त प्रशासन को विदाई दिए।

    Bottom Post Ad

    Trending News