Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    UP में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में योगी सरकार के खिलाफ आप पार्टी का प्रदर्शन



    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम 
    अयोध्या :---उत्तर प्रदेश में 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने "ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान" चलाकर धरमपुर मिर्जापुर अयोध्या मे जोरदार विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। जिला अध्यक्ष अनिल प्रजापति ने  विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि योगी सरकार 27308 शराब की दुकाने खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है, आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी, इसलिए आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के आवाहन पर योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने उतर आई है
    जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने आगे कहा कि  इससे स्पष्ट है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं है। जबकि आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। ”उन्होंने तंज कसते हुए कहा यह डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार है, जो बच्चों को अनपढ़ बनाकर रखना चाहती है।

    Bottom Post Ad

    Trending News