उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: हिमांशु शेखर
शयन आरती में सिर्फ काशीवासियों को मिलेगी भागीदारी
वाराणसी :--- सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इसी के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ने की तैयारी है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के दौरान होने वाली मंगला आरती, भोग आरती, सप्तऋषि आरती और शृंगार/भोग आरती के सभी टिकट ऑनलाइन बुक हो चुके हैं। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की थी, जिसका लाभ बड़ी संख्या में भक्तों ने उठाया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने जानकारी दी कि सावन में प्रतिदिन होने वाली आरतियों के लिए सभी स्लॉट अब फुल हो चुके हैं। केवल रात की शयन आरती के लिए कोई टिकट नहीं लगता, क्योंकि यह आरती केवल काशीवासियों द्वारा की जाती है। परंपरा के अनुसार, रात को स्थानीय निवासी भजन-कीर्तन के साथ बाबा को शयन कराते हैं।
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार भी पूरी तरह सतर्क है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में काशी दौरे के दौरान प्रशासन को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा, सफाई और संसाधनों की व्यवस्था पुख्ता की जाए, जिससे किसी भी भक्त को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
साभार