उत्तर प्रदेश गाजीपुर
इनपुट:सोशल मीडिया
गाजीपुर:---उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के डिलियां गांव में 12 बिस्वा खेत के विवाद में अभय यादव उर्फ भुट्टन (32) ने अपने पिता शिवराम यादव (70), मां जमुनी देवी (65) और विवाहित बहन कुसुम (35) की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि पिता के शरीर पर 9 वार, बहन पर 7 वार और मां पर 3 वार किए गए थे। अभय, बहन के नाम जमीन रजिस्ट्री होने से नाराज था। वारदात के बाद वह पत्नी और बच्चों को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कुल्हाड़ी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद कर केस दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार भूमि विवाद को लेकर पहले पंचायत भी हुई थी, लेकिन बेटे के भीतर गुस्सा और लालच इतना बढ़ गया कि उसने पूरे परिवार को ही मौत के घाट उतार दिया।