उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सतीश तिवारी
अयोध्या:---अयोध्या स्थित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय UPMASICON-2025 सेमिनार का आयोजन दिनांक- 25/26/27 जुलाई-2025 को होना है, जिसमें देश-विदेश से तमाम डॉक्टर्स (सर्जन) पहुंचेंगे
अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि तीन दिनों तक होने वाले सर्जरी से संबंधित इस सेमिनार में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों व नेपाल से तमाम सर्जन यहां पहुंचकर इस आयोजन में भाग लेंगे। प्राचार्य डॉ. वर्मा का कहना था कि UPMASICON-2025 सम्मेलन में सर्जरी करने के नए-नए तरीके यहां आने वाले वरिष्ठ व विद्वान सर्जनों द्वारा बताए जाएंगे, जिससे आने वाली नई पीढ़ी जो मेडिकल की पढ़ाई कर रही है उसे तमाम नई तकनीकी सीखने को मिलेगी। इसके साथ-साथ सर्जरी कराने वाले मरीजों को भी काफी सुविधाएं प्राप्त होगी। इस सम्मेलन की मेजबानी इस बार अयोध्या को मिली है जो कि काफी गर्व की बात है।