उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
दिनांक 02.08.2025 समय सायं 08:00 बजे
जनपद वाराणसी में बाढ़ का परिदृश्य
जलस्तर
* गंगा नदी का वर्तमान जलस्तर-71.19
* वृद्धि 03 से0मी0/घण्टा
* गंगा नदी का चेतावनी बिन्दु-70.26
* गंगा नदी का खतरे का बिन्दु-71.26
* गंगा नदी का अधिकत्म जलस्तर-73.90
प्रभावित तहसील -01 सदर
प्रभावित ग्राम - 26
रामपुर ढाब (कृषि व आबादी प्रभावित)
रामचंदीपुर (कृषि प्रभावित)
* मुस्तफाबाद (कृषि प्रभावित)
* छीतौना (कृषि प्रभावित)
* जाल्हूपुर (कृषि प्रभावित)
* लुठा (कृषि प्रभावित)
* अम्बा (कृषि प्रभावित)
* शिवदसा (कृषि प्रभावित)
* गोबरहा (कृषि प्रभावित)
* मोकलपुर (कृषि प्रभावित)
* हरिहरपुर (कृषि प्रभावित)
* राजापुर (कृषि प्रभावित)
* तातेपुर (कृषि प्रभावित)
* बभनपुरा (कृषि प्रभावित)
* कुकुढ़ा (कृषि प्रभावित)
* बर्थरा कला (कृषि प्रभावित)
* धोबही (कृषि प्रभावित)
* श्रीष्टि (कृषि प्रभावित)
* रैमला (कृषि प्रभावित)
* हरिहरपुर (कृषि प्रभावित)
* पिपरी (कृषि प्रभावित)
* कैथी (कृषि प्रभावित)
* टेकुरी (कृषि प्रभावित)
* बर्थरा खुर्द (कृषि प्रभावित)
* लक्ष्मीसेनपुर (कृषि प्रभावित)
* धरहरा (कृषि प्रभावित)
प्रभावित वार्ड/मोहल्ला - 21
* सलारपुर (आबादी प्रभावित)
* सरैया (आबादी प्रभावित)
* नक्खी घाट (आबादी प्रभावित)
* दानियालपुर (आबादी प्रभावित)
* कोनिया (आबादी प्रभावित)
* ढेलवरिया (आबादी प्रभावित)
* पुल कोहना (आबादी प्रभावित)
* रसूलगढ़ (आबादी प्रभावित)
* नगवां (आबादी प्रभावित)
* हुकुलगंज (आबादी प्रभावित)
* अस्सी (आबादी प्रभावित)
* पुष्कर तालाब (आबादी प्रभावित)
* सिकरौल (आबादी प्रभावित)
* पैगामबरपुर (आबादी प्रभावित)
* तपोवान (आबादी प्रभावित)
* रूपनपुर (आबादी प्रभावित)
* सराय मोहना (आबादी प्रभावित)
* कपिल धारा (आबादी प्रभावित)
* बघवा नाला (आबादी प्रभावित)
* मौजा हाल
* डोमरी (आबादी प्रभावित)
बाढ़ से प्रभावित कृषि
प्रभावित कृषकों की संख्या - 977
प्रभावित कृषि क्षेत्रफल - 298.6379
बाढ़ से विस्थापित परिवार
ऐसे परिवार जो बाढ़ राहत शिविर में निवास कर रहे हैं - 573
ऐसे परिवार जो अन्य सुरक्षित स्थान पर निवास कर रहें है - 489
कुल विस्थापित परिवार - 1062
बाढ़ राहत शिविर में निवास कर रहे व्यक्तियों की कुल संख्या - 2737
अन्य स्थान पर निवास कर रहे व्यक्तियों की कुल संख्या - 1996
कुल विस्थपित जनसंख्या - 4733
*चिन्हित बाढ़ राहत शिविर*
* सदर 37
* पिंडरा 03
* राजातालाब 06
* *कुल 46*
*क्रियाशील बाढ़ राहत शिविर - 18*
* प्राथमिक विद्यालय, सलारपुर
* प्राथमिक विद्यालय सरैया
* यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सरैया
* आर0के0 पैलेस, सरैया
* सिटी गर्ल्स स्कूल, बड़ी बज़ार
* चित्रकूट कान्वेंट स्कूल नक्खीघाट
* नवोदव स्कूल, दानियालपुर
* सुभाष इंटर कॉलेज, कोनिया
* रामजानकी मंदिर, ढेलवरिया
* प्राथमिक विद्यालय, ढेलवरिया
* नवयुग विद्या मंदिर, ढेलवरिया
* दीप्ती कान्वेंट स्कूल, हुकुलगंज
* तुलसी निकेतन, हुकुलगंज
* सरस्वती विद्या मंदिर, हुकुलगंज
* जे पी मेहता इंटर कॉलेज, सिकरौल
* गोपी राधा इंटर कॉलेज, रविंद्रपुरी
* प्राथमिक विद्यालय, डोमरी
* प्राथमिक विद्यालय, रामपुर ढाब
*वितरित सामग्री*
* आज तक वितरित लंच पैकेट - 11418
* आज तक वितरित फल - 466
* आज तक वितरित दूध पैकेट - 358
* आज तक बाढ़ राहत शिविर में उपचारित मानव - 247
* आज तक वितरित ओ0आर0एस0 पैकेट - 427
* आज तक वितरित क्लोरिन टैबलेट- 1162
* आज जिला प्रशासन द्वारा संचालित नाव - 29
* आज NDRF द्वारा लगाई गई मोटर बोट - 04
* आज तक वितरित बाढ़ राहत किट - 368
* आज तक वितरित भूसा - 500 Qt.
*कंटोल रूम नम्बर*
0542-2508550, 2504170, 9140037137
*जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण, वाराणसी।*