उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
सुखपुरा बलिया:---थाना सुखपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त 0.450 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व धर पकड़/ गिरफ्तारी, तलाश वांछित अभियुक्त हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 01.08.2025 को थाना सुखपुरा पुलिस टीम के उ0नि0 रंजीत विश्वकर्मा मय हमराह हे0का0 कृष्णकान्त शर्मा व कां0 अंकित दूबे के देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन बसन्तुपर में मौजूद थे कि पंचायत भवन के पास बहद ग्राम हरपुर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति *रविन्द्र गोड़ पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी ग्राम गुरवां थाना सुखपुरा जनपद बलिया उम्र लगभग 55 वर्ष* दिखाई दिया, संदिग्ध व्यक्ति की जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त रविन्द्र गोड के पास से 0.450 किग्रा गांजा बरामद हुआ, बरामदगी के सम्बन्ध में व्यक्ति से वैध कागजात के सम्बन्ध पुछताछ किया गया तो दिखाने में असमर्थ रहा, जिसके पश्चात् संदिग्ध व्यक्ति रविन्द्र गोंड उपरोक्त को पंचायत भवन के पास बहदग्राम हरपुर से समय लगभग 20.10 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । पुलिस हिरासत में लिये गये अभियुक्त रविन्द्र गोड़ पुत्र के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त माननीय न्यायालय भेजा गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 188/25 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1. अवैध गांजा 0.450 किग्रा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अभियुक्त रविन्द्र गोड़ पुत्र स्व0 श्यामलाल निवासी ग्राम गुरवां थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार/बरादगी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री रंजीत विश्वकर्मा,हे0 का0 कृष्ण कान्त शर्मा का0 अंकित दूबे थाना सुखपुरा बलिया ।