उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :--मसौधा से सोहावल तक बनी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट योगी जी आपके पीठ पीछे आपके सिस्टम में केवल भ्र्ष्टाचार चल रहा है आपके कर्मचारी केवल सिस्टम से लूट रहे है विकास तो हो रहा हर तरफ पर गुणवत्ता नहीं काम पूरा करो काम खत्म इसे भ्रष्टाचार न कहे तो क्या कहे सड़क बनने से पहले उखड़ने लगी सड़क करोड़ो की लागत से बन रही है सड़क पक्ष विपक्ष सब मौन योगी जी कहा गयी आपके जीरो टॉलरेंस नीति सब दावे झूठे साबित हो रही है हो ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही मुकादमा लिखकर कब होगी फर्म ब्लैक लिस्टेड ये हाल है मसौधा से सोहावाल बन रहे नए मार्ग का मार्ग ऐसा की देखकर लोग कहे बस केवल लूट हुई है बोले भी कम सब भ्रष्टाचार के सिस्टम की कड़ी के एक कड़ी बन गए है सब अपने सिस्टम का हिस्सा लिया बस आगे बढ़े कमियां वहाँ दिखाई देती है जहां ठेकेदार अच्छा कार्य करके भी सिस्टम के चैन से अलग है ठेकेदार भी सड़क पर लीपापोती कर उल्टा सीधा काम करके भुगतान तक सड़को पर दिखाई देगा लूटा चल दिया आगे कही दूसरे सिस्टम में
ये एक व्यवस्था बन गयी समाज की बस जनता के पैसे को लूटा आगे बढ़े दूसरे सिस्टम में सरकारें आती है जाती है पर सिस्टम वही किसी ने कागजों पर सड़क बनाई तो किसी ने कुछ करके बहुत लूट लिया पर लूट सब जनता के पैसे ही लूट रहे है न पी डब्लू डी के कर्मचारी अधिकारी न जनप्रतिनि न ही ठेकेदार को अपनी कमियां दिखायी दे रही है हाल ऐ दास्तां मसौधा से सौहावल संपर्क मार्ग कई करोड़ो की लागत से बन रही है सड़क बनने से पहले उखड़ने लगी सड़क ।