उत्तर प्रदेश जनपद- बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---थाना बांसडीह पुलिस द्वारा दुष्कर्म से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी श्री प्रभात कुमार बाँसडीह व प्रभारी निरीक्षक बांसडीह श्री संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.05.2025 को थाना बांसडीह के नि0अ0 श्री पारसनाथ सिंह मय टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 132/25 धारा 75(1)/352/ 115(2)/351(3)/64(2)(m) /61(1)/127(4)/61(2) बीएनएस से सम्बन्धित *01 वांछित अभियुक्त राजेश तुरहा पुत्र गुलाब तुरहा निवासी देव़डीह थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष* को उसके घर से समय 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय किया रवाना किया गया ।
सम्बन्धित अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 132/25 धारा 75(1)/352/115(2)/351(3)/64(2)(m)/61(1)/127(4)/61(2) बीएनएस
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
1. राजेश तुरहा पुत्र गुलाब तुरहा सा0 देव़डीह थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
नि0अ0 श्री पारसनाथ सिं,आरक्षी संतोष यादव,आरक्षी मुकेश यादव थाना बांसडीह बलिया