उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर' बलिया:--स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेश चौबे पुत्र पारस चौबे मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे बाढ़ के पानी में डूबने लगे। गांव के लोगों ने बचाव करते हुए पानी से बाहर निकालकर तुरंत जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका शव हॉस्पिटल मर्चरी रूम में रखा गया है। ऐसी घटना से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
इसकी जानकारी देते हुए दुबहर थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सबके साथ मिलजुलकर रहने वाले सुरेश चौबे घर पर ही रहकर कृषि का कार्य करते थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है।