Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    संयुक्त टीम द्वारा 01 अदद टाटा ट्रक में विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब (मात्रा लगभग 517.38Lt.) व 46 बोरी कतरन बरामद

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    नरही बलिया:----थाना नरही जनपद बलिया पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 01 अदद टाटा ट्रक में विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब (मात्रा लगभग 517.38 ली0) व 46 बोरी कतरन किया गया बरामद।

     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान एंव थानाध्यक्ष नरही श्री विरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना नरही पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली सफलता ।

    आज दिनांक 16.09.2025 को निरीक्षक विनय कुमार राय क्षेत्र 01 सदर व आबकारी निरीक्षक संदीप यादव क्षेत्र 3 बांसडीह मय हमराह आबकारी का0 बबलु कुमार, आबकारी का0 अतुल सिंह अवैध शराब की बिक्री परिवहन एवं रोकथाम के संबन्ध में कोरण्टाडीह चौकी के पास में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबीर सूचना मिली कि चौकी कोरण्टाडीह से भरौली की तरफ कुछ दूर पर सड़क के बाये किनारे पर एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ी है जिसमें अवैध शराब है जिसको बिहार ले जाने के फिराक में है इस सूचना से चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह को अवगत कराया गया तत्पश्चात चौकी प्रभारी उ0नि0 धनन्जय कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 दीपक कुमार, का0 शुभेन्द्र को साथ लेकर मौके पर पहुँचे, जहाँ पर 01 संदिग्ध ट्रक खड़ा है जिसके आस पास चेक किया गया तो कोई व्यक्ति दिखाई नही दिया ट्रक के अन्दर चेक किया गया ड्राइवर वाली सीट के आगे 01 मोबाईल फोन बरामद हुआ एवं ट्रक के पीछे ढाले को चेक किया गया तो उसमें कतरन की बोरियों से शराब की पेटीयां ढकी हुयी थी बोरियों के दबाव से कुछ बोतले पेटी से बाहर निकल गयी थी मौके पर खड़ी ट्रक टाटा रजि0 नं0 HR 38 T 9937 को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं ट्रक से ब्लू स्ट्रोक 180 ML - 07 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 बोतल एवं 600 बोतल बिना पेटी के कुल - 936 बोतल, ब्लूस्ट्रोक 375 ML - 06 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 बोतल एवं 105 बोतल  बिना पेटी के कुल- 249 बोतल, मेगडोवेल नं01 ब्राण्ड 180 ML- 08 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 बोतल एवं 480 बोतल बिना पेटी के कुल- 864 बोतल, मेगडोवेल नं0 1 ब्राण्ड 375 ML- 43 बोतल, इम्पिरियल स्टाईल 180 ML- 2 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 बोतल एवं 370 बोतल बिना पेटी के कुल- 466 बोतल अंग्रेजी शराब कुल- 517.38 लीटर एवं 46 बोरी कतरन बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 212/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम ट्रक नं0 HR 38 T 9937 का चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
    पंजीकृत अभियोग
    1.मु0अ0सं0 212/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना नरही जनपद बलिया ।
    बरामदगी का विवरण
    1. ब्लू स्ट्रोक 180 ML - 936 बोतल, 
    2. ब्लूस्ट्रोक 375 ML - 249 बोतल, 
    3. मेगडोवेल नं0 1 ब्राण्ड 180 ML- 864 बोतल,
    4. मेगडोवेल नं0 1 ब्राण्ड 375 ML- 43 बोतल, 
    5. इम्पिरियल स्टाईल 180 ML- 466 बोतल कुल- 517.38 लीटर अंग्रेजी शराब 
    6. 46 बोरी कतरन 
    7. 01 अदद ट्रक टाटा रजि0 नं0 HR 38 T 9937
    8. 01 अदद सैमसंग मोबाईल फोन
    बरामद करने वाली आबकारी टीम
    1. आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय क्षेत्र 01 सदर जपनद बलिया
    2. आबकारी निरीक्षक संदीप यादव क्षेत्र 3 बांसडीह जनपद बलिया
    3. आबकारी का0 बबलु कुमार जनपद बलिया 
    4. आबकारी का0 अतुल सिंह जनपद बलिया
    बरामद करने वाली पुलिस टीम
    उ0नि0 धनन्जय कुमार सिंह,हे0का0 दीपक कुमार,का0 शुभेन्द्र थाना नरही जनपद बलिया


    Bottom Post Ad

    Trending News