उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
हल्दी पबलिया :---थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 बोरी मक्का (कुल 97 किलो 400 ग्राम) चोरी करने वाले 03 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से गोदाम में चोरी किए गए मक्के को किया गया बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व पेशेवर चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी व थानाध्यक्ष हल्दी श्री रोहन राकेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना हल्दी पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 11.09.2025 को थाना हल्दी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री शिवप्रकाश पाठक मय हमराह हे0का0 कपिल सिंह, का0 दीपक गुप्ता, का0 विवेक यादव के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध/ वाहन में हल्दी तिराहे के पास मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मु0अ0सं0- 154/2025 धारा 305 BNS थाना हल्दी जनपद बलिया से सम्बन्धित 02 अभियुक्त व 01 अन्य व्यक्ति जो गोदामे से हुई चोरी मक्के की बोरी के साथ निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के पास खड़े होकर साधन का इंतजार कर रहे हैं, कहीं जाने के फिराक में हैं, उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर तीनों को हिरासत पुलिस में लिया गया, तीनों द्वारा बताया गया कि हम 02 बोरी मक्के को 03 बोरी में करके आपस में बाट लिए है, जिनमें 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश: *1.मिथिलेश यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम बगीचा टोला हल्दी थाना हल्दी जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष, 2.छोटक गुप्ता उर्फ कुश गुप्ता पुत्र जितेन्द्र गुप्ता निवासी पश्चिम टोला हल्दी जनपद बलिया उम्र करीब 21 वर्ष, तथा प्रकाश में आए अभियुक्त 3.विशाल यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी पश्चिम टोला हल्दी थाना हल्दी जनपद बलिया उम्र करीब 35 वर्ष की*, गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 331(3), 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए हल्दी सहतवार मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के पास से समय करीब 07.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा कब्जे से चोरी की 03 बोरियों में कुल 97 किलो 400 ग्राम मक्का बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
संम्बन्धित अभियोगः-
1.मु0अ0सं0- 154/2025 धारा- 305, बढ़ोत्तरी धारा 331(3), 317(2) बीएनएस थाना हल्दी जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1.मिथिलेश यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम बगीचा टोला हल्दी थाना हल्दी बलिया उम्र करीब 22 वर्ष,
2.छोटक गुप्ता उर्फ कुश गुप्ता पुत्र जितेन्द्र गुप्ता निवासी पश्चिम टोला हल्दी बलिया उम्र करीब 21 वर्ष
3.प्रकाश में आए अभियुक्त विशाल यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी पश्चिम टोला हल्दी थाना हल्दी बलिया उम्र करीब 35 वर्ष।
बरामदगीः-
03 बोरी में मक्का ( कुल 97 किलो 400 ग्राम)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 श्री शिवप्रकाश पाठक, हे0का0 कपिल सिंह, का0 दीपक गुप्ता,का0 विवेक यादव थाना हल्दी जनपद बलिया