उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रसड़ा बलिया:---थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा दस्तावेजो की कूटरचना/धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित 04 नफर वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.09.2025 को उ0नि0 अरूण कुमार सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 422/2024 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 में मामूर थे कि सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. हरि प्रसाद गुप्ता पुत्र ब्रम्हदेव प्रसाद निवासी ग्राम असनवार थाना गड़वार जनपद बलिया हाल पता 129 जीटी रोड मेंहदी बागान थाना बर्धमान जिला बर्धमान पूर्व पश्चिम बंगाल, 2. रामप्रताप उर्फ राम प्रसाद पुत्र राजदेव राजभर, 3. विनोद कुमार सुमन पुत्र राम सिंहासन निवासीगण ग्राम असनवार थाना गड़वार जनपद बलिया, 4. श्रीमती सरिता देवी पत्नी सन्तोष प्रसाद निवासिनी ग्राम आलम के पुरा थाना पकडी जनपद बलिया हा0मु0 ग्राम इन्दरपुर थाना गड़वार जनपद बलिया जिनके विरूद्ध मा0 न्यायालय श्रीमान् ए0सी0जे0एम0 प्रथम महोदय बलिया के यहां से दिनांक 03.04.2025 को गैर जमानतीय वारंट (NBW) जारी किया गया था, उपरोक्त अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे । अभियुक्तगणों 1. हरि प्रसाद गुप्ता पुत्र ब्रम्हदेव प्रसाद, 2. रामप्रताप उर्फ राम प्रसाद पुत्र राजदेव राजभर, 3. विनोद कुमार सुमन पुत्र राम सिंहासन निवासीगण ग्राम असनवार थाना गड़वार जनपद बलिया, 4. श्रीमती सरिता देवी पत्नी सन्तोष प्रसाद निवासिनी ग्राम आलम के पुरा थाना पकडी जनपद बलिया हा0मु0 ग्राम इन्दरपुर थाना गड़वार जनपद बलिया को मुखबीर की सूचना पर दिनांक-01.09.2025 को समय 16.20 बजे भगत सिंह तिराहा रसड़ा जनपद बलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
अभियुक्तगण का नाम व पता -
1. हरि प्रसाद गुप्ता पुत्र ब्रम्हदेव प्रसाद निवासी ग्राम असनवार थाना गड़वार जनपद बलिया हाल पता 129 जीटी रोड मेंहदी बागान थाना बर्धमान जिला बर्धमान पूर्व पश्चिम बंगाल उम्र 57 वर्ष ।
2. रामप्रताप उर्फ राम प्रसाद पुत्र राजदेव राजभर निवासी ग्राम असनवार थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र 52 वर्ष ।
3. विनोद कुमार सुमन पुत्र राम सिंहासन निवासी ग्राम असनवार थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र 50 वर्ष ।
4. श्रीमती सरिता देवी पत्नी सन्तोष प्रसाद निवासिनी ग्राम आलम के पुरा थाना पकड़ी जनपद बलिया हा0मु0 ग्राम इन्दरपुर थाना गड़वार जनपद बलिया 43 वर्ष ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 422/2024 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री अरूण कुमार सिंह, उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार,का0 कपिल यादव,का0 दिनेश कुमार,म0का0 अनीता देवी थाना रसड़ा जनपद बलिया।