उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट:सोशल मीडिया
वाराणसी :-- कैन्ट रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो/ की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी व बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत वाराणसी कैन्ट जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सिंघम कहे जाने वाले प्रभारी निरीक्षक श्री रजोल नागर के निर्देशन में ट्रेन नं0-20504 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के स्कोर्ट ड्यूटी कर्मचारी कां0 विनय कुमार सिंह के सूचना पर उ0नि0 अखिलेश कुमार मिश्रा मय हमराह हे0का0 पवन कुमार सिंह, हे0का0 मो० दानिश, हे०कां० पवन कुमार, हे0का0 इन्द्रजीत थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी तथा कां० सतीश यादव सीआईबी वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन कैन्ट वाराणसी के प्लेटफार्म नं0-5 पर ट्रेन नं0-20504 एसी कोच ए-1 के गेट पर पहुँचे और कोच में प्रवेश किया व कोच में संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया जैसे ही चेक करते हुए सीट संख्या-08 पर पहुँचे तो सीट पर मौजूद एक व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर शकपका गया। जिससे संदेह होने पर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सिकन्दर कुमार शाह पुत्र शम्भू शाह नि०ग्राम सोबईया थाना कोटवा जिला-मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार उम्र-21 वर्ष बताया। तथा बताया कि साहब मेरी सीट के नीचे रखे 02 पिट्टू बैग में 39 बोतल अंग्रेजी शराब (ROYAL STAG PREMIER WHISKY FOR SALE IN HARYANA ONLY 750 ML) व ट्राली बैग स्लेटी रंग से 26 बोतल अंग्रेजी शराब जिसमें से 17 बोतल (BLENDERS PRIDE FOR SALE IN HARYANA ONLY 750 ML) व 09 बोतल (ROYAL STAG PREMIER WHISKY FOR SALE IN HARYANA ONLY 750 ML) जो उक्त अभियुक्त के कब्जे से कुल 65 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। तथा जामातलाशी से पहने हुए पैन्ट के दाहिने जेब से 120/रु0 नगद बरामद हुआ। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कुल अनुमानित कीमत 51680/ रु0 है। जो समय करीब 01.10 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मु0अ0स0 253/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई । प्रभारी निरीक्षक की ताबडतोड कार्यवाही से अवैध शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है । सिंघम कहे जाने वाले जीआरपी प्रभारी निरीक्षक के तैनाती के बाद से अब तक दर्जनों शराब तस्कर माफियाओं व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है। अवैध शराब माफियाओं के ठिकानों पर जीआरपी पुलिस की सक्रियता ने बदमाशों की नींद उड़ा दी है छिनैती, चोरी, लूटपाट और अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को अब दिनदहाड़े सिंघम की खौफ सता रहीं हैं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक की सक्त कार्यशैली और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण कई खुफिया शराब माफ़िया सलाखों के पीछे पहुंच गये ।