Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Morning News:सुबह 7 बजे देश विदेश व राज्यो की बड़ी खबरें विस्तार से मधुर दर्पण समाचार से प्रकाशित......



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    बलिया/लखनऊ :---- एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की लापरवाही आई सामने, नाइजीरिया जाने वाले यात्री का सामान विमान में नहीं पहुंचा, अभिषेक कुमार 28 अगस्त को परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे, फ्लाइट 6E6480 से अभिषेक कुमार दिल्ली पहुंचे थे, दिल्ली से नाइजीरिया की फ्लाइट थी,2 बैग लखनऊ में छूटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर शिकायत के बाद मिला था आश्वासन, कई दिन बीतने के बावजूद सामान नाइजीरिया नहीं पहुंचा, अभिषेक सोशल मीडिया पर भी कर चुके हैं मदद की गुहार, एयरलाइन प्रबंधन की चुप्पी से यात्री और परिवार परेशान, एयरपोर्ट प्रबंधन और इंडिगो की जिम्मेदारी पर उठ रहे सवाल
    लापरवाही से परेशान परिवार ने कहा - एयरलाइन जवाब दे

    ➡लखनऊ- बरेली की छात्रा ने सल्फास के साथ फोटो पोस्ट की, सुसाइड संबंधी टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट , मेटा की ओर से DGP मुख्यालय को अलर्ट प्राप्त हुआ,  सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के ज़रिए अलर्ट मिला, डीजीपी ने अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश, मोबाइल नंबर के आधार पर छात्रा की लोकेशन ट्रेस की, बरेली की सीबीगंज पुलिस ने छात्रा की बचाई जान

    ➡लखनऊ- आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, 10वीं-12वीं की मेरिट पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदन लिया, 21 पदों के लिए करीब 2200 डॉक्टरों ने किया आवेदन, एक पद पर औसतन 105 डॉक्टरों ने किया आवेदन, 21 आयुर्वेद डॉक्टरों की दिसंबर 2024 में निकली थी वैकेंसी, लखनऊ में प्रक्रिया अब तक है अटकी, आसपास जिलों में पूरी हो चुकी भर्ती, इस माह जारी हो सकती है इंटरव्यू की फाइनल डेट.

    ➡लखनऊ- माल थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना, असलम ऑटो केयर की खिड़की तोड़कर चोरी, साढ़े 3 लाख रुपये और CCTV DVR चोरी, चोरों ने रात में घटना को दिया अंजाम, पीड़ित असलम ने थाना माल में दी तहरीर

    ➡मैनपुरी - विकास कार्यों की प्रचार सामग्री बिक रही कबाड़ में, यूपी सरकार के विकास कार्यों की है प्रचार सामग्री, 8 साल पूरे होने पर बांटी जानी थी प्रचार सामग्री , सामग्री ले जाते कबाड़ी का वीडियो हुआ वायरल , थाना करहल क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला

    ➡बागपत- सबंगा गांव के जंगल में यमुना नदी की तबाही, सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद, जलस्तर से लगातार खेतों में हो रहा भूमि कटान, यमुना किनारे खड़ी गन्ने, धान, ज्वार की फसल बही, किसानों ने सरकार से तत्काल की उठाई मांग

    ➡हरदोई- बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में हुई भिड़ंत, कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आए आमने सामने, बीजेपी महिला मोर्चा का कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन, जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता भी करने लगे नारेबाजी, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को कराया शांत

    ➡अमरोहा- बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गजरौला थाना क्षेत्र के शांति नगर का मामला

    ➡देवरिया- नगर पंचायत भटनी में भ्रष्टाचार की खुली पोल, पोखरी सुंदरीकरण के नाम पर हुआ बड़ा खेल, जनवरी 2025 में ही 30 लाख का हो गया पेमेंट, पूरा काम दिखाकर सारा पैसे का भुगतान लिया गया, ग्रामीणों ने DM से की थी लिखित शिकायत, DM ने मामले की जांच ADM प्रशासन को सौंपी, ADM प्रशासन ने अभी तक नहीं की कोई जांच, EO, JE और ठेकेदार गुपचुप तरीके से कार्य कराने में जुटे, नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 रामपुर खुरहुरिया का मामला

    ➡वाराणसी- भारत समाचार की खबर का हुआ असर, महिला को सरेराह बैड टच के बाद पिटाई का मामला,  आरोपी के जेल जाने के बाद महिला को मिली धमकी, पीड़िता को बेइज्जत करने का वीडियो आया सामने, धमकी और बेइज्जत करने वाले की तलाश में पुलिस, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दे रही है दबिश, जिले के भेलूपुर थानाक्षेत्र का है पूरा मामला 

    ➡हाथरस - सुप्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज राजकीय मेला में हादसा, संगीत नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम में हादसा, बरसात के चलते भरभराकर गिरा मेले का रिसीवर कैंप, कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे छात्र, अथिति और लोग दबे, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी लोगों को बाहर निकाला, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, दाऊजी मंदिर पर आयोजित हो रहा था कार्यक्रम.

    ➡सहारनपुर - गांव ढिक्का टपरी का युवक यमुना नदी में बहा, युवक सोनू के तेज बहाव में बहने की आशंका, पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला, परिजनों ने थाने में दी गुमशुदगी की तहरीर, थाना सरसावा क्षेत्र का मामला.

    ➡आगरा - पुलिस की गिरफ्त में आया काले जादू का सौदागर, जादू से घर में सोना निकालने का करता था दावा, जाल में फंसी महिला, घर से निकाले मिट्टी के घड़े, पीड़ित परिवार से ठग ले गया लाखों रुपए, पुलिस से शिकायत के बाद गिरफ्त में आरोपी आया, कब्जे से 2.90 लाख कैश, जादू की किताब बरामद, साथ ही आरोपी से आभूषण, कलश, मोबाइल भी मिले, उड़ीसा का रहने वाला है शातिर ठग, DCP ईस्ट ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा, आगरा के थाना डौकी क्षेत्र का मामला

    ➡गोंडा - वजीरगंज के जघन्य हत्याकांड का खुलासा , पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, हत्यारे पति छोटेलाल को पुलिस ने पकड़ा, दारू के लिए पत्नी की जमीन पर थी नजर, हसिया से गला रेतकर पत्नी को मार डाला , वजीरगंज के चडौवा पुल से हुई गिरफ़्तारी

    ➡मैनपुरी  - परिवार सहित युवक पहुंचा एसपी कार्यालय, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पड़ोसी महिला ने झूठे रेप केस में फंसाया- पीड़ित, आरोप में काट चुका 5 महीने 10 दिन की जेल, आरोप लगाने वाली महिला से थे प्रेम संबंध- पीड़ित, शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला

    मथुरा- मथुरा जिले में हुए बाढ़ जैसे हालात, यमुना नदी के घाट हुए जलमग्न, यमुना से सटी कॉलोनी में जलभराव, खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं यमुना, यमुना जल स्तर इस समय 166. 22 मीटर, बाढ़ चौकिया और प्रशासन की टीम अलर्ट.

    ➡मैनपुरी- पीड़ित ने दबंगों पर पेड़ काटने का लगाया आरोप , पीड़ित के खेत में लगे हरे पेड़ों को दबंगों ने काटा , पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से लगाई गुहार, थाने में पहुंच दबंगों पर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की, थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम नगला मठिया का मामला

    ➡हरदोई- पत्नी और बेटे को छोड़कर भागा था युवक, दूसरी महिला के साथ बना रहा है रील, 7 वर्ष पूर्व गर्भवती पत्नी को छोड़ भागा था , आटामऊ निवासी पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, ससुरालियों पर मारकर गायब करने का था आरोप, सोशल मीडिया पर रील पोस्ट होने पर हुआ खुलासा , पीड़िता ने पुलिस को दी कार्रवाई के लिए तहरीर, पति ने लुधियाना में रहकर की दूसरी शादी- पीड़िता , सण्डीला क्षेत्र के मुरारनगर की निवासी है पीड़ित महिला।

    ⏩इटावा में कॉंग्रेसियों द्वारा किये गए पथराव के दौरान BJP विधायक सरिता भदौरिया के कंधे पर लगी ईंट,बाल-बाल बचीं

    ⏩विधायक सरिता भदौरिया के कंधे पर ईंट लगते ही BJP जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता व शिवमहेश दुबे ने विधायक के सर को अपने हाथों से ढ़ककर विधायक कों बचाया

    ⏩कॉंग्रेसियों ने अराजक तत्वों के साथ मिलकर भाजपाइयों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान किया जोरदार पथराव

    ⏩सदर विधायक बोलीं कि ये साजिशन हम लोगों के ऊपर जानलेवा हमला किया गया,प्लानिंग के तहत हमारे ऊपर पथराव हुआ

    ⏩विधायक सरिता भदौरिया बोलीं आज हमारी हत्या होने की साजिश कॉग्रेसियों ने रची थी,सभी हमलावरों के विरुद्ध 307 व साजिशन जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व सभी हमलावरों कों जेल भेजनें की सदर विधायक ने मांग की है

    ⏩पीएम मोदी की मां पर आपत्तिजनक/अभद्र टिप्पड़ी के विरोध में इटावा में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन

    ⏩बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के क्रम में व भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता की अगुवाई में आज सैकड़ों भाजपाइयों ने कांग्रेस पार्टी कार्यालय का घिराव किया 

    ⏩भाजपाई जैसे ही कांग्रेस कार्यालय के निकट पहुंचे वैसे ही छत के ऊपर से भाजपाइयों पर पथराव हुआ

    ⏩कई भाजपा कार्यकर्ता पथराव में बाल बाल बच गए जबकि कई लोगों के ईंट पत्थर लगे जिसमे सदर विधायक सरिता भदौरिया भी ईट से चोटिल हुयी है

    ⏩भाजपाइयों पर पथराव के विरोध में भाजपाई गुस्से में आ गए व नगर पालिका गेट के बाहर ही सड़क पर बैठ गए 

    ⏩पथराव से गुस्साए भाजपाइयों ने कांग्रेस मुर्दाबाद व राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की 

    ⏩सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भाजपाइयों पर पथराव करने वाले अराजक तत्वों व कॉंग्रेसियों के विरुद्ध धारा 307 में,साजिशन जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है

    ⏩सदर विधायक सरिता भदौरिया व भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता दर्जनों भाजपाइयों के साथ नगर पालिका गेट के बाहर धरने पर बैठ गए व पथराव करने वाले कॉंग्रेसियों की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे

    ⏩सदर विधायक का कहना है कि ज़ब तक कांग्रेसी व अराजक तत्वों की गिरफ़्तारी नहीं होती हम लोग यही बैठे रहेंगे 

    ⏩ADM अभिनव रंजन श्रीवास्तव व SDM सदर द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता व विधायक सरिता भदौरिया को पथराव करने वालों गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया

    ⏩सुरक्षा लिहाज व लॉ & आर्डर कों देखते हुए भाजपाइयों कों नगर पालिका परिसर के अन्दर पहुँचाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छत पर एकत्रित पथराव करने वाले कॉंग्रेसियों कों पुलिस गिरफ़्तार कर थाने ले गयी

    ⏩मामला टूल पकड़ता देख व उग्र भाजपाइयों के प्रदर्शन के मद्देनज़र मौके पर ADM अभिनव रंजन श्रीवास्तव,SP City अभयनाथ त्रिपाठी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा

    ⏩इस दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया व बीजेपी जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की।

    Bottom Post Ad

    Trending News