उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
फेफना बलिया:---थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी/ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपाशंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान व थानाध्यक्ष फेफना श्री विश्वदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.09.2025 को थाना फेफना के उ0नि0 श्री गुरु प्रसाद सिंह मय हमराह का0 आकाश सिंह के मा0न्यायालय जे0एम0 प्रथम बलिया द्वारा निर्गत एन0बी0डब्लू0 के मु0अ0सं0 120/94 धारा 325/323/504 भादवि थाना फेफना जनपद बलिया से सम्बन्धित वारण्टी/ अभियुक्त फिरोज आलम पुत्र अब्दुल शकूर निवासी मिठवार थाना फेफना जनपद बलिया* को ग्राम मिठवार पर दबिश देकर उसके घर से समय करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टी/ अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार वारण्टी/अभियुक्त का नाम व पता
01. फिरोज आलम पुत्र अब्दुल शकूर निवासी मिठवार थाना फेफना जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 श्री गुरु प्रसाद सिंह,का0 आकाश सिंह थाना फेफना जनपद बलिया