उत्तर प्रदेश मिर्जापुर
इनपुट:सोशल मीडिया
मिर्जापुर :---थाना कोतवाली कटरा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। जंगी रोड ककरहवा से 14 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से 3 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर बरामद हुआ। साथ ही बैंक खातों में जमा 8 लाख रुपये सीज किए गए।
गिरफ्तार आरोपी फर्जी कंपनी लीड विजन ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर युवाओं से 22 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूलते थे। पैसा न देने पर उन्हें बंधक बनाकर मारपीट करते और जबरन सामान खरीदवाकर ठगी करते थे। पकड़े गए अभियुक्त उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व बिहार के विभिन्न जनपदों के निवासी हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय/जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई को एसएसपी सोमेन बर्मा ने गंभीरता से लेते हुए अंजाम दिलाया।