उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया :-- शिक्षा क्षेत्र दुबहर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार पर चल रहे पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं अंकज्ञान एफ एल एन प्रशिक्षण के तीसरे बैच के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रशिक्षक आशुतोष सिंह संतराज सिंह अमित सिंह प्रियेश तिवारी और अमित कुमार ने बारी बारीसे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षामित्र को नवीन पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षण प्रक्रिया के बारीकियों को समझाया ।
बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान का प्रशिक्षण शिक्षकों को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। ताकि वे बच्चों को बुनियादी साक्षरता और अंक ज्ञान सीखने में मदद कर सकें। इस प्रशिक्षण में कक्षा 3 की पुस्तकें वीणा-1, गणित मेला एवं संतूर की किताबों का सफल प्रयोग करने के लिए भी यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन पुस्तकों के प्रयोग से बच्चों की बुनियादी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इन पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को अक्षर और संख्याओं का ज्ञान, गणित विषय के प्रति रुचि रखने एवं समस्याओं को सरलता पूर्वक समझने तथा समाधान निकालने की क्षमता बढ़ाने में यह प्रशिक्षण सहायक सिद्ध होगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से अमित कुमार सिंह, संतराज सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, प्रियेश तिवारी, अमित कुमार, दिलीप राय, रणजीत सिंह, पंकज द्विवेदी, सूर्य प्रताप यादव, मदन मोहन पांडेय, अनिल कन्नौजिया, अभिषेक सिंह, रिंकू सिंह, आशीष उपाध्याय सहित अनेक महिला-पुरुष शिक्षक, शिक्षामित्र उपस्थित रहे।