उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया :-- अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देश पर एवं केनरा बैंक शाखा कदम चौराहा के तत्वावधान में क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती, व्यासी में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में बैंकों की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि वित्तीय समावेशन देश की आर्थिक प्रगति की आधारशिला है। बतलाया कि इस जन जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को गांव-गांव तक सुलभता से पहुंचाना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया। कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लोगों को न्यूनतम सालाना प्रीमियम पर अधिक लाभ दिलाना है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एफएलसीसी अनिल शुक्ला ने ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के उपायों को विस्तार पूर्वक बतलाया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से गणेश जी सिंह , वरुण सिंह, पंकज सिंह, सुरेंद्र यादव, अजित यादव, मिथिलेश सिंह, जितेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे। संचालन नितेश पाठक एवं आभार केनरा बैंक के जिला समन्वयक तपन कुमार ने किया।