उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना गड़वार के नवनिर्मित गेट का उद्घाटन कर, क्षेत्र में कानून एवं अपराध मुक्त बनाये रखने हेतु क्षेत्र की सम्मानित जनमानस से किया गया जनसंवाद।
आज दिनांक 14.09.2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के द्वारा थाना गड़वार में नवनिर्मित थाना गेट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मौके पर सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को आम जनमानस में शान्ति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तत्परता के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर थाना परिसर में उपस्थित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आमजनमानस से भी वार्ता कर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं थानाक्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिये संवाद किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर सिंह, पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक श्री रत्नेश कुमार दुबे एवं थानाध्यक्ष गड़वार श्री राजेश बहादुर सिंह*
सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।