Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Sanvad:छात्राओं/ अध्यापिकाओं के साथ साइबर सुरक्षा व आत्मसुरक्षा हेतु किया गया संवाद

    उत्तर ऊ जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना फेफना की मिशन शक्ति टीम ने INVICTOS International School  में छात्राओं/ अध्यापिकाओं  के साथ साइबर सुरक्षा व आत्मसुरक्षा हेतु किया गया संवाद।
    थानाध्यक्ष रेवती मय टीम व कोतवाली की मिशन शक्ति टीम की महिला उ0नि0 द्वारा स्कुलों में किया गया सेमिनार।
    खेजुरी की मिशन शक्ति टीम द्वारा आनंद बालिक इंटर कॉलेज खेजुरी में बालिकाओं को आत्मसुरक्षा हेतु किया जा रहा जागरूक ।
    महिला सशक्तिकरण हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को महिलाओं/बालिकाओं में पम्पलेट देकर किया जा रहा जागरुक।
     

     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 11.09.2025 को जनपद के थाना फेफना की पुलिस टीम द्वारा INVICTOS  International  School  भगवानपुर बलिया में सेमिनार आयोजित कर बालिकाओं/छात्राओं को साइबर सुरक्षा व उसके बचाव हेतु विभन्न हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारें में बताया गया।
    थानाध्यक्ष रेवती श्री संजय मिश्र मय साइबर/ मिशन शक्ति टीम द्वारा सेमुसी इन्टर नेशनल स्कुल रेवती व थाना कोतवाली पुलिस टीम की महिला उ0नि0 द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में गोष्ठी आयोजित कर संवाद किया गया । 

    जनपद के अन्य थानों द्वारा भी विभिन्न स्कुलों और प्रमुख चौराहों पर जाकर साइबर/आत्म सुरक्षा हेतु महिलाओं व बालिकाओं को पम्पलेट देकर जागरुक किया  जा रहा है । 

    महिलाओं/बालिकाओं को स्वालंबन बनने एवं किसी भी प्रकार की कोई उत्पीड़न या अपराध होने या आशंका होने पर तत्काल  पुलिस से/विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करायें तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । थानों की एण्टी रोमियों टीम द्वारा थाना क्षेत्र के शोहदों व अवांछनीय व्यक्तियों पर की जा रही है निगरानी ।

    Bottom Post Ad

    Trending News