उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- क्षेत्र के नगवा, अखार ढाला स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कराए गए 24 घंटे का लोक कल्याणार्थ हरिकीर्तन मंगलवार की शाम हवन-पूजन एवं आरती के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम में भजन और कीर्तन गायकों ने सहभागिता की।
प्रसिद्ध पंडित जनार्दन चौबे ने वैदिक मंत्रोचार के बीच यजमान अशोक गुप्ता के हाथों विधिवत पूजन-अर्चन संपन्न कराया। कीर्तन के क्षेत्रीय कलाकारों ने भिन्न-भिन्न धुनों में हरिनाम संकीर्तन कर लोगों को खूब आनंदित किया। तत्पश्चात हनुमान चालीसा पाठ भी कराया गया। आरती के दौरान गायिका अर्चना सिंह ने कई भजन गीतों की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्रनाथ पाठक, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, दीपक सोनी, आलोक चौबे, बच्चन प्रसाद, अरुण सिंह, संजय जायसवाल, अर्जुन ठाकुर, डॉ. सुरेशचंद, मनजीत सिंह 'लगन', रविशंकर पाठक, रमाशंकर प्रसाद सिंह, गुड्डू गुप्ता, सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।

TREND