Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 


    मनियर बलिया :----थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करने वाला 01 नफर अभियुक्त  गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।

           उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 29.01.2025 को उ0नि0 श्री अच्छेलाल सरोज मय हमराह के तलाश वांछित अभियुक्त/वारण्टी में थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रामपुर में मौजूद थे कि जरिए मुखबीर की  सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 17/2025 धारा 69/352/351(3) BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त *1.आनन्द कुमार उर्फ नन्द मोहन पुत्र वशिष्ठ नारायण राजभर निवासी ग्राम धसका थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 18 वर्ष* को समय 12.10 बजे दन्तपुर नहर की पुलिया से पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है । 

    सम्बन्धित अभियोग-
     मु0अ0सं0 17/2025 धारा 69/352/351(3) BNS थाना मनियर जनपद बलिया ।

    नाम पता अभियुक्तः-
     आनन्द कुमार उर्फ आनन्द मोहन पुत्र वशिष्ठ नारायण राजभर निवासी ग्राम धसका थाना मनियर जनपद बलिया 

    गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
    1. उ0नि0 श्री अच्छेलाल सरोज थाना मनियर जनपद बलिया ।
    2. का0 रामाश्रय यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।
    3. का0 चालक सत्येन्द्र यादव थाना मनियर जनपद बलिया ।


    Bottom Post Ad

    Trending News