Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    पुलिस अधीक्षक बलिया रिजर्व पुलिस लाईन बलिया में साप्ताहिक परेड की ली गयी सलामी, तत्पश्चात किया गया निरीक्षण

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    बलिया उत्तरप्रदेश:---पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बलिया में साप्ताहिक परेड की ली गयी सलामी, तत्पश्चात किया गया निरीक्षण।शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़।
    अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल  जवानों को आपात स्थिति से निपटने हेतु दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ कराया गया अभ्यास।

    आज दिनांक 31.01.2025 को *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह* द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए स्वयं के साथ समस्त पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया गया । 

    पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम हेतु दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तथा उनके रख-रखाव व क्रियाशीलता के बारे में  सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश। परेड में पुलिस लाईन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। 

    तत्पश्चात महोदय द्वारा यूपी 112 पीआरवी का निरीक्षण किया गया । यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए । 

    Bottom Post Ad

    Trending News