उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: संतोष मिश्रा
उत्तर प्रदेश अयोध्या :--अयोध्या जनपद के तहसील बीकापुर अंतर्गत बढ़ईया गांव में लगी आग से गृहस्ती खाक होने की सूचना पर पहुंचे विधायक के पिता ने अंग वस्त्र सहित किया आर्थिक सहायता
खबर अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाना के बढ़ईया गांव की है । जहां पर बीते सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि में 1 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से आग लगने से हरि ओम पुत्र राम चरित्र कोरी की छप्पर के मकान में रखा गृहस्थी का सारा सामान सहित नगदी जल गया । वहीं बुधवार को जानकारी होने पर दोपहर 2 बजे के आसपास पहुंचे गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्स सिंह ने परिवार को अंग वस्त्र सहित आर्थिक सहायता प्रदान किया है । इस दौरान भगवान बक्स सिंह के साथ भारत वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मराज कोरी भी मौजूद रहे ।