Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    श्रद्धालुओं के स्वागत में स्थानीय भक्तों ने किया भंडारे का आयोजन

    उत्तर प्रदेश अयोध्या
    इनपुट: संतोष मिश्रा 



    अयोध्या/जाना बाजार :---विभिन्न प्रदेशों से कुंभ स्नान कर अयोध्या जा रहे हैं यात्रियों के स्वागत में जन सैलाब उमड़ रहा है । जगह-जगह पुष्प वर्षा वर्षा कर भंडारे का प्रसाद खिलाने का सिलसिला बुधवार को शुरू हो गया है जो लगातार यात्रा में आ रहे लोगों के लिए चलता रहेगा । इसी के तहत जगह-जगह श्रद्धालुओं के वाहन को रोक कर जलपान और नास्ते की व्यवस्था में भी लोग लगे हुए हैं ।
    थाना क्षेत्र हैदरगंज के ब्रह्म बाबा चौराहे पर आयोजित भंडारे का आयोजन समाजसेवी सिया रामसर राम प्रधान राकेश अग्रहरि, गुड्डू अग्रहरि, उदित सराफा हरिओम, अरविंद गुप्ता, पिंटू गुप्ता, गोपाल अग्रहरि, रंजीत जायसवाल, रमन गुप्ता, शैलेश अग्रहरि संजय अग्रहरि राजेश पांडे निकऊ, सौरभ अग्रहरि अभिषेक सिंह, बजरंग गुप्ता, अभिषेक सिंह, पवन कसौधन, राजू मौर्या, कुंवर सिंह, अनिल सिंह, शुभम, बृजेश, उत्कर्ष कसौधन, हरि गोपाल, वृंदावन, हिमांशु, अभय, सद्दाम, पाचू, हैदरगंज के दीवान के यादव, श्रवण शर्मा, हरी सेन, रामकुमार, कुश कुमार, विपुल, निखिल, कार्तिक, दीपक, हीरा अग्रहरि, अर्जुन, रवि कुमार, अमित दुबे, दिनेश यादव, आशीष, मुकेश, गोलू, गोपाल, राहुल, सचिन, जयप्रकाश, शिवकुमार, अभिषेक शाहिद सैकड़ो युवा समाजसेवी रात दिन श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं । इसी तरह बेला, उजरियापुर, जाना बाजार, धोबिना चौराहा, शीला पुरवा, सहित स्थान पर भी लोग जमकर झारखंड, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा वेस्ट बेंगल सहित प्रदेशों से अपने-अपने वाहनों से आ रहे श्रद्धालुओं की सेवा में दिन-रात जुटे हैं ‌।

    Bottom Post Ad

    Trending News