उत्तर प्रदेश वाराणसी
इनपुट : पवन सिंह
उत्तर प्रदेश वाराणसी :--- शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड की तरफ से किसान गोष्ठी का आयोजन जिला वाराणसी के अंतर्गत ग्राम सभा बाबतपुर में किसानों के जैविक खेती के जागरूकता और जैविक खेती को बढ़ावा दिया। इस गोष्ठी के अध्यक्षता गांव के किसान रमेश कुमार के द्वारा किया गया। इस गोष्ठी में गांव के किसान रामलाल,विनय कुमार,अशोक कुमार ओंकार नाथ,गंगाराम, मंसाराम, राकेश, त्रिभुवन पटेल, आनंद कुमार,शोभित,राम नयन,बाबूराम,रिंकु पटेल,राम कुमार इत्यादि मौजूद रहे। शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड की तरफ से कृषि विशेषज्ञ सुनील वर्मा ने किसानों को आलू और गेंहू में लगने वाले रोग और सारे कीटों के उपचार बताएं। खास कर के आलू में लगने वाले चेचक रोग से बचने के लिए वी डायमंड का प्रयोग 30 दिन के अंतराल पर करते रहे ! कंपनी की तरफ से आए सुनील जी ने सीएमएस ,धनिक, धनराज व धनुष को प्रयोग करने के लिए बताए जिससे सारे कीट नियंत्रण हो जाएगा और फसल अत्यधिक समय तक स्वस्थ रहेगी और अत्यधिक पैदावार होगी। हर किसान स्वस्थ रहता है तो मेरा देश स्वस्थ रहता है।