Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    पूर्व प्रधान एवं पूर्व सरपंच स्व0 केदारनाथ पाठक की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया :--समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं सजग प्रहरी रहे नगवा के पूर्व प्रधान स्व0  केदार नाथ पाठक की 28वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। जहां उपस्थित क्षेत्र के अनेक लोगों ने उनके तैल चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
    ज्ञात हो कि स्व0 केदार नाथ पाठक ग्राम पंचायत नगवा के कई बार प्रधान एवं न्याय पंचायत अखार के सरपंच पद पर भी आसीन रहे। क्षेत्र के लोग आज भी उनकी न्याय प्रियता, कुशल नेतृत्व एवं कर्मठता की सराहना करते रहते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक कार्य कराने के साथ ही लोगों के दुःख दर्द में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाते रहे। आज उन्हीं के पुण्य प्रताप से उनके पौत्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता नितेश पाठक प्रत्येक वर्ष अपने बाबा के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। नितेश पाठक ने कहा कि अपने बाबा के विचारों को अंगीकार कर उनके मंशा के अनुरूप लोगो के सुख दुःख में सम्मिलित होना हमारे परिवार के लोगों को विरासत में मिली हुई है।

     श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पं0 शिवजी पाठक, विश्वनाथ पाठक, वीरेंद्र नाथ पाठक, प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, कृष्णकांत पाठक, अवध बिहारी चौबे, राकेश पाठक, अजीत पाठक, रणजीत सिंह, बच्चन जी प्रसाद, बब्बन विद्यार्थी, रमन पाठक, प्रधान विनोद पासवान, राधाकृष्ण पाठक, यज्ञ किशोर पाठक, वेद प्रकाश ठाकुर, जगदीश पाठक, विनोद पाठक, सर्वजीत गिरी, अनिल पाठक, श्याम बिहारी चौबे, सोनू पाठक, श्रीराम पाठक, कमलेश पांडेय, प्रमोद पांडेय, अर्पित पाठक, छोटेलाल पाठक, पीर मोहम्मद, जिउत प्रसाद, मंटू पाठक, गौरीशंकर पासवान आदि लोग मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News