उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
नरही बलिया:---थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर चोर/अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद । पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान के कुशल नेतृत्व में मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि थाना स्थानीय पर वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक 27.01.2025 को मेरी अपनी मोटर साईकिल जिसका रजि0न0-UP60AV9867 को भरौली गोलम्बर स्थित मेरी दुकान के सामने से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना नरही पर मु0अ0सं0 34/2025 धारा 303(2) BNS किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 15.02.2025 को थाना नरही पुलिस टीम के उ0नि0 श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा मय हमराह हे0का0 अनिल कुमार व का0 निर्भय सिंह के साथ देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोटर साइकिल को बरामद करते हुए 01 नफर अभियुक्त 1. धर्मेन्द्र पुत्र रामनिवास निवासी पुरैना लोकहिया धर्मपुर थाना मुर्तिहा जनपद बहराइच उम्र 35 वर्ष को राजेश्वर मोड से सुरापाली गाव की तरफ जाने वाले सड़के के किनारें से समय करीब 11.08 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल रजि0न0 UP60AV9867 बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय चालान किया गया ।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0स0 34/25 धारा 303(2) BNS व बढोत्तरी धारा 317(2) BNS थाना नरही जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.धर्मेन्द्र पुत्र रामनिवास निवासी पुरैना लोकहिया धर्मपुर थाना मूर्तिहा जनपद बहराईच ।
बरामदगी-
01 अदद मोटर साइकिल रजि0न0 UP60AV9867 ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री दिनेश विश्वकर्मा थाना नरही जनपद बलिया
2. हे0का0 अनील कुमार थाना नरही जनपद बलिया
3. का0 निर्भय सिंह थाना नरही जनपद बलिया

TREND