Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    महाकुम्भ मेला क्षेत्र में दिनांक 15.02.2025 दिन शनिवार एवं दिनांक 16.02.2025 दिन रविवार हेतु यातायात प्रबंध

    उत्तर प्रदेश प्रयागराज 
    इनपुट: संतोष कुमार सिंह 



     प्रयागराज  :---महाकुम्भ मेला क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के लिए यातायात संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश।

     (क) दिनांक 15/16.02.2025 को मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/ स्नानार्थियों के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में जोनल यातायात व्यवस्था लागू रहेगी-
     1 - परेड मेला क्षेत्र से संगम मेला क्षेत्र की ओर आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों परेड क्षेत्र की तरफ बने संगम सहित अन्य स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे | 
     2- झूंसी मेला क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों झूंसी की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे | 
    3- अरैल मेला क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों अरैल की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे | 
     (ख) सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन लागू किया गया है।
    1 - महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओ/स्नानार्थियों के लिए मेला पुलिस द्वारा जारी किए गए वाहन पास के वाहन स्वामी भी निर्धारित 'पार्किंग' स्थलों पर अपने वाहनो को पार्क करेंगे एवं महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आकस्मिक सेवा/चिकित्सीय सेवा जैसे एम्बुलेंस एवं खाद्य व रसद के वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगा। 
     (ग) महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों से अनुरोध है कि मेला पुलिस/प्रशासन व यातायात पुलिस के सुझावों का पालन करें एवं सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु मेला पुलिस का सहयोग करें।

    Bottom Post Ad

    Trending News