उत्तर प्रदेश अयोध्या-
इनपुट:संतोष मिश्रा
उत्तर प्रदेश अयोध्या :--खबर अयोध्या जनपद के रुदौली कस्बे के गोगावा की है । जहां पर कई महीनो पहले ठेकेदार द्वारा नाली और खड़ंजा निर्माण कार्य कराया जा रहा था । जिसमें हो रहे भ्रष्टाचार का ग्रामीणों ने विरोध किया था । जिसको लेकर ठेकेदार नाली बंद कर भाग गया । वहीं कई महीनो से लगातार ग्रामीण नाली खुलवाए जाने के साथ खड़ंजा निर्माण कार्य कराए जाने की मांग कर रहे थे । परंतु कार्यवाही न होने पर शनिवार को सुबह से ही ग्रामीण रुदौली तहसील में बैठकर ईओ रुदौली सहित अधिकारियों के साथ सभासद के विरुद्ध नारेबाजी किया इस दौरान ग्रामीणों ने मांग किया कि जल्द ही कार्य नहीं किया गया तो जिले पर अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा । डेढ़ साल 4:00 तक चले धरना प्रदर्शन में इश्तियाक, सतनारायन, गंगा राम, भवानी प्रसाद, सरवन, विक्रम पाल सिंह, राकेश कुमार, सांवली देवी, सीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे ।

TREND