उत्तर प्रदेश जनपद बलिय
इनपुट: हिमांशु शेखर
नरही बलिया उत्तरप्रदेश:---थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर गोतस्कर गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 03 राशि गोवंश व 01 अदद मोबाईल बरामद। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री मो0 उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना नरही पुलिस टीम को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.02.2025 को उ0नि0 कुलदीप कुमार मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर थे कि, मुखवीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गाय वध हेतु नदी के रास्ते पैदल बिहार ले जा रहे हैं, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखवीर की सूचना पर विश्वास करके मुखविर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर देखा कि 03 गोवंशों को निर्दयता पूर्वक सिंग व गर्दन रस्सी से बांधकर नदी के तरफ ले जा रहे थे, तत्परता के साथ पुलिस टीम द्वारा प्राइमरी स्कूल के पास कोट अंजोरपुर से अभियुक्त राहुल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 03 राशि गोवंश व 01 अदद मोबाईल बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना नरही पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 3/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 31/25 धारा 3/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना नरही जनपद बलिया।
बरामदगीः-
1.03 राशि गोवंश
2.01 अदद मोबाईल
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
राहुल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार थाना नरही जनपद बलिया
2.हे0का0 अशोक पाण्डेय थाना नरही जनपद बलिया
3.हे0का0 अजय भारती थाना नरही जनपद बलिया

TREND