Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    कुल 249 अभियोगों से सम्बन्धित लगभग 7000 (सात हजार) लीटर अवैध शराब की विनष्टीकरण कराया गया

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 



    मनियर बलिया:---थाना मनियर पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय के आदेशानुसार कुल 249 अभियोगों से सम्बन्धित लगभग 7000 (सात हजार) लीटर अवैध शराब की विनष्टीकरण कराया गया ।

    उल्लेखनीय है कि काफी समय से थानों में अवैध शराब जमा है जिसके निस्तारण हेतु विशेष पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनुपालन में जनपद में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण/विनष्टीकरण तथा न्यायिक पर्यवेक्षण हेतु निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में जनपद में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया है । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मनियर पुलिस द्वारा गठित टीम के साथ अवैध शराब का विनिष्टीकरण कराया गया । 
     
    इसी क्रम में जनपद के थाना मनियर पर अवैध शराब के संबंधित 249 पंजीकृत अभियोग से संबंधित माल के निस्तारण हेतु मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में अपर जिला अधिकारी द्वारा गठित कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनःप्रभावी पदार्थों और नियंत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही में दिनांक 16.02.2025 को थाना मनियर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कुल 249 अभियोग से सम्बंधित कुल 7000 (सात हजार) लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण कराया गया। विनिष्टीकरण की प्रक्रिया गठित कमेटी नायब तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी बैरिया, जिला आबकारी अधिकारी बलिया व थानाध्यक्ष मनियर की उपस्थिति में कराया गया । उक्त समस्त प्रक्रिया की फोटोग्राफी व विडियो ग्राफी भी करायी गयी ।

    अबैध शऱाब से सम्बन्धित कुल अभियोगो की संख्या -249

    विनष्ट कराये गये अबैध शराब की मात्रा-* लगभग 7 हजार लीटर

    शराब विनिष्टीकरण हेतु गठित टीम का विवरण -
    1. तहसीलदार बासडीह जनपद बलिया ।
    2.  क्षेत्राधिकारी बैरिया/बांसडीह जनपद बलिया
     3. जिला आबकारी अधिकारी बलिया 
     4. थानाध्यक्ष थाना मनियर जनपद बलिया

    Bottom Post Ad

    Trending News