नई दिल्ली
इनपुट: समाचार डेस्क
नई दिल्ली :---देश के मौजूदा इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.. उम्मीद जताई जा रही है कि ज्ञानेश कुमार को अगला नया चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर बनाया जाएगा । आईएएस ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कार्डर के अफ़सर है..प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति को यह अधिकार भी है कि वह केंद्रीय कानून मंत्री और केंद्रीय सचिव वाली समिति की ओर से प्रस्तावित 5 नाम में से अलग भी इलेक्शन कमिश्नर चुन सकती है..इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह सिद्धू दोनों एक ही बैच 1988 के रिटायर आईएएस अफ़सर हैं ..लेकिन ज्ञानेश कुमार उनसे सीनियर हैं ऐसे में बेहद प्रबल संभावना है कि देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बनाए जाएंगे.. इनकी आईएएस बेटी और दामाद दोनों उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी है.. खबर सूत्रों पर आधारित।*

TREND