उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट: रमाशंकर गुप्ता
लखनऊ :--CM योगी ने देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने महाकुंभ मार्ग पर यातायात सुगम रखने, पार्किंग स्थलों के सही उपयोग, और मेला परिसर में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए. माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता व संत रविदास जयंती पर भव्य आयोजन सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ को लेकर हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ADG रैंक के दो IPS अफ़सरों को जम कर फटकारा. एक को तो सस्पेंड करने तक की चेतावनी दे दी. यूपी के ADG Law & Order अमिताभ यश को ज़िम्मेदारी दे दी. ट्रैफ़िक जाम से श्रद्धालुओं को लेकर हुई अव्यवस्था से सीएम योगी बहुत नाराज़ बताये जा रहे हैं.
सीएम योगी ने बैठक में भ्रामक सूचना/गलत जानकारी को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए, आम जन को तत्काल सही सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

TREND