उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता

बेल्थरारोड बलिया:---बलिया जिले के बेल्थरा रोड अंतर्गत चौकिया मोड़ भारत पेट्रोल पंप के सामने राजमार्ग पर आज शनिवार सुबह 9:00 बजे एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय मोहम्मद यासीन निवासी चंदायर बलीपुर निवासी की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद यासीन अपने दोस्त असलम के साथ बेल्थरा रोड जिम से वापस पेट्रोल भरवाने जा रहे थे इसी बीच भारत पेट्रोल पंप के सामने बाइक के नीचे बंदर आ गया जिससे बाइक का असंतुलित होकर गिर गई वहीं रफ्तार से जा रही बोलेरो की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

TREND