उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया :-- ब्लाक संसाधन केंद्र दुबहर पर मंगलवार के दिन हमारा आंगन हमारे बच्चे, उत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अलावा शिक्षक बंधु भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी दुबहर अमरनाथ चौरसिया ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। वही विशिष्ट अतिथि दुबहर के प्रधान प्रभात पाण्डेय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पंचायत स्तर से हर संभव सहयोग एवं मदद करने की बात कहीं।
डायट प्रवक्ता हलचल चौधरी ने नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों में वाल वाटिका के निर्माण के साथ बच्चों के साथ आत्मीय संबंध बनाकर शिक्षण कार्य करने पर बल दिया। वही दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्री प्राइमरी कक्षा एक दो के बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि नवाचार, टीएलएम का प्रयोग करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के सभी न्याय पंचायत के एक-एक निपुण बच्चों में पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया।
इस मौके पर एस आर जी चित्रलेखा सिंह, दुबहर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत पांडेय, मंत्री समरजीत बहादुर सिंह, डॉ0 अब्दुल अव्वल, अमरेश ओझा, नित्यानंद तिवारी, अल्ताफ अहमद, सुशील चौबे, दिलीप राय, विद्यासागर गुप्ता, मंटू सिंह, आलोक सिंह, राजेश पांडेय, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

TREND