उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
उत्तर प्रदेश अयोध्या :-- आज पानी संस्थान के तत्वाधान में चलाए जा रहे आरोही किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तरीय संसाधन केंद्र का हस्तांतरण समारोह का आयोजन चरवा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अनिल कुमार जी ने किया।कार्यक्रम में मंच का संचालन किशोरी लीडर शालू ने किया कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत संस्था के कार्यकर्ता अर्चना जी ने किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किशोरियों के द्वारा नृत्य, सरस्वती बंदना, देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को शिक्षा का संदेश व समानता का संदेश दिया इसके साथ ही संस्था के कार्यकर्ता सुरेन्द्र जी ने बताया कि पानी संस्थान के द्वारा तारुन ब्लॉक के 97 ग्राम पंचायतों में कुल 10280 किशोरियों के साथ स्वास्थ्य,शिक्षा,पोषण,अधिकार के साथ किशोरियों के क्षमता विकास पर संस्था कार्य कर रही है। आज तारुन विकास खण्ड से ITI करके , दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर 872 किशोरियों ने बाहर नौकरी कर रहीं हैं तथा 100 किशोरियों ने एक्सपोर्ट में,15 किशोरीयो ने नृत्य में अपना कैरियर बना रही हैं। तथा ग्राम प्रधान अनिल कुमार जी ने बताया कि पानी संस्थान के द्वारा किशोरियों को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न प्रकार से सहयोग करने व किशोरियों के आत्म विश्वास को बढ़ाने का कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है । इस संसाधन केंद्र की निरंतरता बनाए रखने के लिए इस समिति का भरपूर सहयोग करके इसे कायम रखूंगा। लीडर किशोरी शालू ने संसाधन केंद्र पर मिलने वाली 17सेवाओं को विस्तार पूर्वक बताई , लीडर किशोरी निहारिका ने अपना अनुभव शेयर किया। कार्यक्रम में किशोर,किशोरी, अभिभावक ,सेवादाता कुल 124 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन अर्चना जी के द्वारा धन्यवाद देकर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहजकर्ता ज्ञानभरती,गुड़िया,राधा, अल्का,नेहा ,माधुरी, एवं अभिभावक सहित संसाधन केंद्र प्रबंधन समिति का भरपूर सहयोग रहा है।

TREND