उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कार्यक्रम में शामिल हो दिया आशीर्वाद!
अयोध्या :---देश की रक्षा का संकल्प लेकर सियाचिन बार्डर पर तैनात सेना के जवान के घर में 25 साल बाद बेटी पैदा होने पर उनका पूरा परिवार उत्सव मना रहा है | गांव पहुँचे सेना के जवान राहुल सिंह ने सोमवार को अपने पैतृक गाँव तारुन ब्लाक के महरई मोहम्मदपुर में एक विशाल भंडारा व कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर समारोह को यादगार बना दिया |इस दौरान राहुल सिंह ने हजारों गरीबो बुजुर्गो महिलाओ को इलाकाई गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के हाथों कंबल का बितरण कर कार्यक्रम में पहुँचे लोगो को भोजन कराया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने राहुल सिंह के बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा की हमारे देश में जिसने भी नारी की पूजा किया है और नारी शक्ति का सम्मान किया है वह हमेशा आगे बढ़ा है | भगवान राम ने भी रावण से युद्ध के समय देबी शक्ति का आशिर्बाद लिया था और उन्होंने रावण को परास्त कर जीत हासिल की थी |
बिशिष्ट अतिथि अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने कहा की बेटियां अब अपने हुनर
से बुलंदिया छू रही रही है | फ़ौजी के घर बेटी के आगमन पर यह भव्य कार्यक्रम लोगो के लिए मिशाल है | लोग इनसे सीख लेकर बेटियों को आगे बढ़ाने में उनका हौसला बुलंद करे |
कार्यक्रम आयोजक सेना के जवान राहुल सिंह ने सभी आँगनतुको को अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत करते हुये कहा कि घर में 25 साल बाद बेटी के आगमन कि ख़ुशी मेरा पूरा परिवार गदगद है | मैंने यही सोचकर यह कार्यक्रम आयोजित कर गरीबो को कंबल बितरण कर उनका स्नेह आशीर्वाद ले रहा हूँ |
इस मौके पर अपना दल के राजेंद्र प्रसाद वर्मा, पूर्व प्रधान उमा शंकर यादव, राजदेव यादव, जिला पंचायत सदस्य हरीशचंद निषाद, मनोज सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, अवनीश सिंह, संदीप सिंह, राजेंद्र तिवारी, हरदीप सिंह, रवि सिंह, सूबेदार सिंह, पप्पू सिंह, अजय सिंह, राकेश सिंह, राना सिंह, अंनतरम यादव, विश्वास सिंह,
रहे मौजूद |

TREND