Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    श्रद्धालुओं की सेवा अयोध्या का सौभाग्य- भाजपा नेता सुशील जायसवाल




    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा 

    उत्तर प्रदेश अयोध्या :---व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा अयोध्या का सौभाग्य साथ ही अयोध्या तीर्थ क्षेत्र एवं अयोध्या नगर वा जिले के सम्मानित नागरिक वा व्यापारियों का भी ध्यान रखना अति आवश्यक, आज तीर्थ क्षेत्र में लोगों का जनजीवन छात्रों की पढ़ाई नौकरी पेशा लोगों की दिनचर्या मरीज़ों का इलाज व्यापारियों का व्यापार करना दूभर, नगर सहित जिले का नागरिक शादी विवाह समारोह, इलाज या किसी भी कार्य से बाहर चला जाये तो घर वापसी मुश्किल व्यापारिक कार्य तो भूल जाइए माल ना आ रहा है ना कहीं जा पा रहा है, ऐसी परिस्थिति केवल महाकुंभ की वजह से है ऐसा नहीं बल्कि कमोबेश हमेशा यही रहेगा, अतः जिला प्रशासन से अनुरोध हैं कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के लोगों के दिनचर्या हेतु अलग रास्ता दिया जाये जिससे उनका जनजीवन सामान्य हो सकें, साथ ही अयोध्या नगर वा जनपद वासियों का परिचय पत्र देखकर आवागमन सुविधा वा व्यापारिक गाड़ियों का संचालन बाधित ना हों जिससे खाद्यान्न, सब्ज़ी,दवा, निर्माण सहित कोई आपूर्ति में रुकावट ना हो और सीमाओं पर जाम भी कम से कम हो सुनिश्चित ऐसा कराया जाये, इस संबंध मे बृहस्पतिवार को संगठन का प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर से वा शीघ्र आईजी महोदय से मुलाकात कर समाधान हेतु वार्ता करेगा ।

    Bottom Post Ad

    Trending News