Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण के खिलाफ घोड़हरा के लोगों ने उठाई आवाज : पुलिस ने तुरंत लिया संज्ञान


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: धीरज यादव 

    दुबहर, बलिया :--क्षेत्र के घोड़हरा ढाला से महंत जी के मठिया तक संपर्क मार्ग स्थित घोड़हरा दुबहर संपर्क मार्ग के मुंह पर ही कतिपय लोगों द्वारा सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया है।
     विदित हो कि घोड़हरा-दुबहर संपर्क मार्ग से घोड़हरा, बिसनीडेरा, दुबहर बेलडीह, चंदवक, शिवपुर यादव डेरा, उग्रसेनपुर, सरबहनपुर, मिल्की, दूधिपुर अकबरपुर, सहित शेर, सहतवार आदि दर्जनों गांव का आवागमन होता है। संपर्क मार्ग के मुंह पर ही कतिपय लोगों द्वारा घर, दीवार, चबूतरा, छज्जा आदि का स्थाई पक्का निर्माण कर लिए जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। गौरतलब है कि इसी मार्ग से दुबहर पशु चिकित्सालय, घोड़हरा निर्वाचन केंद्र, घोड़हरा प्राथमिक विद्यालय, घोड़हरा कंपोजिट विद्यालय का भी रास्ता है। इस सड़क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों सहित दुबहर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। फिलहाल दुबहर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर नवनिर्माण कार्य को रोकवा दिया है। 

    इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार भारती, बलदेव गुप्ता टप्पू, प्रधानाध्यापक शशिकांत पांडेय, योगेंद्र सिंह, लल्लन सिंह, विजेंद्र सिंह, शशि सिंह, पंकज सिंह, चिन्मय गुप्ता विशाल सिंह, छोटू सिंह, राजकुमार सिंह, कन्हैया सिंह, लाल जी गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, राजनाथ यादव, प्रेम भारती, हरिंदर राम, दिग्विजय सिंह, नन्हक आदि लोग मौजूद रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News